Directors Message

  • Home
  • Directors Message
image

Principal's Message

उठो, जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो !                 - (स्वामी विवेकानंद)
स्वामी विवेकानंद का यह कथन हमें अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। 21 वी सदी ज्ञान की सदी है और इसमें योगदान देने की जिम्मेदारी हम शिक्षाविदों की भी है। हम रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स अकादमिक प्रतिबद्धता और पेशेवर योग्यता का एक आदर्श समायोजन है। हम शिक्षाविद छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं और कौशलों को खोजने, विकसित करने और बाहर निकालने का प्रयास करते हैं। शिक्षा का असली लक्ष्य छात्रों को केवल डिग्री व प्रमाण-पत्र प्रदान करने से कहीं अधिक जीवन के अर्थ की खोज करना है।
सन् 2006 में महाविद्यालय की स्थापना के बाद से हमने शिक्षाविदों का एक शक्तिशाली नेटवर्क तैयार किया है। शिक्षाविदों की सक्षम टीम प्रत्येक छात्र पर ध्यान केन्द्रित करना, उनको निगरानी व सलाह देना, उनकी उपलब्धि की सराहना करने और उनकी कमियों को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करती है। हमारा महाविद्यालय सैद्धांतिक पाठ्यक्रम के साथ छात्रों के व्यक्त्तित्व, समग्र प्रशिक्षण, पाठ्येत्तर गतिविधियों एवं सभी दृष्टिकोणों के विकास में सहायता करता है। हमारा उद्देश्य अपने छात्रों को समाज की चुनौतियों को पूरा करने के लिए पर्याप्त कौशल, ज्ञान व व्यवहार प्रदान करना है।
महाविद्यालय 'संस्कार के साथ शिक्षा' में विश्वास करता है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय के शिक्षाविदों की टीम निरंतर प्रयासरत रहती है क्योंकि केवल शिक्षा ही छात्र को बेहतर बनाए रख सकती है जो राष्ट्र, समाज और अपने परिवार की सेवा हेतु छात्र को सही दिशा प्रदान कर सके। इसलिए आप आओ और बेहतर शिक्षा व प्रशिक्षण के माध्यम से जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करो।
इन शुभकामनाओं के साथ-
डॉ. प्रतीक्षा शर्मा